इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ViciousVideos नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 24 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

लोगों को हमेशा ही ये सलाह दी जाती है कि सड़क पर चाहे पैदल चलें या फिर गाड़ी से, लेकिन सावधानी जरूर बरतें, वरना हादसों का शिकार होने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा. आजकल जिस तरह से सड़कों पर तेज रफ्तार में गाड़ियां चल रही हैं, उससे एक्सीडेंट के चांसेस कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं. अभी कुछ महीने पहले ही एनसीआरबी की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि साल 2021 में सड़क हादसों में एक लाख 55 हजार से भी अधिक लोगों की अपनी जान गंवा दी. इनमें से करीब 70 हजार मौतें तो सिर्फ बाइक दुर्घटना में हुई हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसी एक बाइक दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस वीडियो में एक तेज रफ्तार बाइक सवार सीधे जाकर कार से ही टकरा जाता है, जिसके बाद उसकी बाइक के परखच्चे उड़ ही जाते हैं, साथ ही कार की हालत भी खराब हो जाती है और बाइक सवार भी उछल कर दूर जाकर गिरता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गाड़ियां आ-जा रही हैं. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक सवार आकर एकदम सामने से एक कार से टकरा जाता है. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे को एक कार सवार शख्स ने अपने कैमरे में शूट किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सच में इस हादसे को देख कर किसी की भी रूह कांप जाए. अब इस हादसे में बाइक सवार की जान बची या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
देखिए इस खतरनाक हादसे का वीडियो
इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ViciousVideos नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 24 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
Comments
Post a Comment